मॉनसून में भी दिल्ली से दूर बारिश, पारा फिर पहुंचा 40 के करीब

नई दिल्ली 
मॉनसून में भी जुलाई लगभग सूखी जा रही है। दिल्ली में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। अब मॉनसून के ब्रेक लेने से तापमान फिर से करीब 40 डिग्री पहुंच गया है। आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान 40 से अधिक रहने की संभावना है। 15 जुलाई से हल्की बूंदाबांदी शुरू होगी। 

 
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंमौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान 39.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री पर पहुंच गया है जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। उमस भी 67 पर्सेंट तक बनी रही। पूरे हफ्ते तापमान ऐसे ही रहेगा। अगले 3 दिनों में बारिश होने के बजाय मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। ये हवा कुछ देर के लिए तो सुकून पहुंचाएंगी, लेकिन फिर वही गर्मी व उमस का दौर जारी रहेगा। 
 
यह आलम इसलिए हो रहा है, क्योंकि न्यूनतम तापमान बहुत ज्यादा हो रहा है, जो अमूमन जुलाई में नहीं चढ़ता है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार जुलाई में आज सुबह तक दिल्ली में 56.5 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन 26.8 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। 53 प्रतिशत तक बारिश कम हुई है। जुलाई के अंतिम हफ्ते में ही जोरदार बारिश होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *