मैनेजमेंट ट्रेनी के 79 पद, जानें आवेदन का तरीका

मुंबई

पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 79 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है। इसमें भर्ती गेट के स्कोर के आधार पर होगी। चुने हुए कैंडिडेट्स को कंपनी की दिल्ली स्थित हेड ऑफिस, गुरुग्राम ऑफिस, चेन्नई, वडोदरा, कोलकाता स्थित क्षेत्रीय ऑफिसरों, मुंबई स्थित ब्रांच ऑफिस, भारत के किसी निरीक्षण ऑफिस या परियोजना स्थल पर एक साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद उनके देश या विदेश में तैनात किया जाएगा।

वेतन: एक साल की ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को 60 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। उनको कंपनी की ओर से आवास और परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अगर आवास और परिवहन की सुविधा कंपनी की ओर से नहीं मुहैया कराई गई तो उसके बदले 15,000 रुपये मिलेंगे।

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी को 60,000-1,80,000 पे स्केल में रेग्युलर किया जाएगा। उसके बाद वे एक साल की अवधि तक प्रोबेशन पर रहेंगे। नियमित किए जाने के बाद उनका सीटीसी करीब 15 लाख रुपये सालाना होगा। सीटीसी पोस्टिंग के स्थान के मुताबिक अलग-अलग होगा।

वेकंसी से संबंधित विवरण
पद का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी

योग्यता: कम से कम 65 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंग्लिश) होना चाहिए।

वेकंसी की संख्या: मकैनिकल के लिए 36, सिविल के लिए 16, केमिकल के लिए 10, इलेक्ट्रेकिल के लिए 9 और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 8

आयु
सामान्य वर्ग-25 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)-28 साल, एससी/एसटी-30 साल, पीडब्ल्यूडी (जनरल)-35 साल, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी-गैर क्रीमी लेयर)-38 साल और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) 40 साल

ऐसे करें आवेदन
1. ईआईएल के भर्ती पोर्टल http://recruitment.eil.co.in पर जाएं
2. Recruitment of Management Trainees सेक्शन में जाएं और Post to Apply पर क्लिक करें
3. Registration Details पर क्लिक करें और ऑनलाइन फॉर्म को भरें। ऑनलाइन फॉर्म के सफलता से जमा होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें।
4. कैंडिडेट को अपना GATE-2019 registration no लिखना होगा। जानकारी गलत होने पर आवेदन रद्द हो जाएगा।
5. आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले शुरुआती विवरण डालना होगा। दूसरे चरण में फोटो और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सफलतापूर्वक फॉर्म जमा होने के बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल जाएगी जिसमें ऑनलाइन जमा किया हुआ फॉर्म होगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

आवेदन कब तक करें: 31 मई, 2019 से 20 जून, 2019 को 2400 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *