मेवे चुराने के लिए खरीदे 4 लाख के बिस्किट

सूरत 
गुजरात के सूरत में पान की दूकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने लगभग 12.50 लाख रुपये की कीमत के ड्राई फ्रूट्स चुराने के लिए लगभग चार लाख रुपये के बिस्किट खरीद डाले। सूरत के उमरा थाने की पुलिस ने आरोपी हितेंद्र शुक्ला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हितेंद्र पर आरोप है कि उसने वेसू के रिलायंस मॉल से ड्राई फ्रूट्स चुराए।  

मॉल में काम करने वाले अमितेश तिवारी ने पुलिस में हितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मॉल के अधिकारियों को जब हितेंद्र पर शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में हितेंद्र की हरकतें संदिग्ध लगीं। अगली बार हितेंद्र जब बिस्किट खरीदने आए तो उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इसपर हितेंद्र भड़क गए और मॉल अधिकारियों पर ही सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई बरतने का आरोप लगा दिया। 

जब सीसीटीवी फुटेज की अच्छे से पड़ताल की गई तो देखा गया कि वह बिस्किट के कार्टन्स में से बिस्किट निकालकर ड्राई फ्रूट्स भरते पाए गए। बिस्किट की जगह पर ड्राई फ्रूट्स भरने के बाद हितेंद्र उसे ठीक वैसे ही पैक कर देते थे, जैसे कि वह पहले से पैक होता था। इससे बिलिंग काउंटर पर किसी को शक भी नहीं होता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *