मेकाहारा में मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने आज मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल रायपुर में 5 करोड़ की लागत से बने बहु-विषयक अनुसंधान इकाई (मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू)) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रिसर्च यूनिट का अवलोकन कर उपकरणों और अनुसंधान प्रक्रिया की जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने कहा कि एमआरयू की सुविधा शुरू हो जाने से स्थानीय स्तर पर होने वाली कई नई बीमारियों पर रिसर्च करना आसान हो जाएगा और राज्य में अनुसंधान को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर विधायकगण सर्वश्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।   

रिसर्च लैब को केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग तथा छ.ग. शासन द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है। यह अम्बेडकर अस्पताल के ओ.पी.डी. बिल्डिंग में टेलीमेडिसीन हाल के ऊपर द्वितीय तल में स्थित है। रिसर्च यूनिट में बीमारियों के फैलने के कारणों एवं उनके उपचार की कारगर दवा का पता लगाने के लिए अनुसंधान किया जाएगा, इससे उपचार की सही व सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही यहां दूसरे मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर भी गैर संचारी रोगों (एन.सी.डी.) के फैलने के कारण व उनके उपचार की सही दिशा व नियंत्रण पर शोध कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *