मूर्ति की ऊंचाई को लेकर नहीं कोई प्रतिबंध, दुष्प्रचार कर रही भाजपा : सीएम

भोपाल
खटलापुरा की घटना के बाद नींद से जागे भोपाल जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रि में होने वाले आयोजनों को लेकर सख्ती बरती जा रही है| प्रतिमाओं को छोटा बनाने का दवाब मूर्ति निर्माताओं पर बनाया जा रहा है| जिसको लेकर हिन्दू संगठनों में विरोध है, वही मामले में बीजेपी भी सरकार पर निशाना साध रही है| इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिमाओं की ऊंचाई और अन्य प्रतिबन्ध को लेकर स्तिथि स्पष्ट की है| उन्होंने साफ़ किया है कि मूर्ति की ऊँचाई को लेकर प्रदेश में कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं ध्वनि यंत्र को लेकर जो नियम पूरे देश में लागू है, वही हमारे प्रदेश के लिये भी लागू है।वहीं विसर्जन को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है।

सीएम कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा है कि नवरात्रि का पावन पर्व आ रहा है। प्रदेश में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मूर्ति की ऊँचाई को लेकर प्रदेश में कोई प्रतिबंध नहीं है। ध्वनि यंत्र को लेकर जो नियम पूरे देश में लागू है , वही हमारे प्रदेश के लिये भी लागू है। विसर्जन को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है।

भाजपा कर रही दुष्प्रचार: सीएम

सीएम ने अपने ट्वीट में कहा "सुरक्षा की दृष्टि से गहरे पानी में नाव से जाने को लेकर प्रशासन ने कुछ नियम बनाये है। पूर्व में ही निर्देश दिये गये है कि सुरक्षा के नियमो का पालन हो लेकिन कही भी धार्मिक भावनाएँ आहत ना हो। शक्ति की आराधना के इस पर्व को लेकर हम सभी उत्साहित है।हम सभी मिलकर इसे धूमधाम से प्रदेश भर में मनायेंगे। भाजपा पता नहीं कहाँ से , इसको लेकर दुष्प्रचार कर रही है"।

गौरतलब है कि गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल के खटलापुर घाट पर नाव पलट जाने से 11 युवकों की मौत हो गई थी| इस घटना में प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे थे, मामले की जांच के निर्देश दिए गए लेकिन अब तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई| वहीं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा प्रतिमा की ऊंचाई को लेकर कही जा रही बातों पर भ्रम की स्तिथि बनी हुई है| जिस पर सीएम ने ट्वीट कर साफ़ किया है कि मूर्ती की ऊंचाई को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *