मुसलमान देश में किराएदार नहीं, हिस्‍सेदार हैं, बीजेपी की वापसी से डरने की जरूरत नहीं: ओवैसी

हैदराबाद
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं। उन्‍हें धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार संविधान से मिला है। अगर मोदी मंदिर में जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकता है। हैदराबाद के सांसद ओवैसी शुक्रवार को मक्‍का मस्जिद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्‍तान के वजीर-ए-आजम 300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर कि असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।'

'मोदी मंदिर जा सकते हैं तो हम भी मस्जिद जा सकते हैं'
ओवैसी ने आगे कहा, 'हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्‍सेदार रहेंगे।' मुसलमानों की धार्मिक स्‍वतंत्रता के अधिकार पर ओवैसी का कहना था, 'जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर जा सकते हैं, तो आप भी गर्व से मस्जिद जा सकते हैं।'

दलित-मुस्लिम एकता पर जोर
ओवैसी ने मुसलमानों और दलितों के बीच एकता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानों, दलितों और वंचितों के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। प्रकाश आंबेडकर को 'बड़ा भाई' बताते हुए औवेसी ने कहा कि मुसलमान और दलित एकता की वजह से ही महाराष्‍ट्र की औरंगाबाद सीट पर उनकी पार्टी एआईएमआईएम को जीत मिली है।

असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में श्रीलंका में चर्चों और होटलों में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए बोले, 'जिन्‍होंने यह किया वे इस्‍लाम को नहीं शैतान को मानने वाले हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *