मुख्यमंत्री को वन मंत्री ने सौंपा 5792 करोड़ की राशि का चेक

रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुलाकात कर प्रतीकात्मक वनरोपण निधि के अंतर्गत भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को हस्तांतरित 5 हजार 791 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि का चेक सौंपा।

इस दौरान वन मंत्री ने बताया कि इनमें क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिए एक हजार 86 करोड़ 91 लाख रूपए, केचमेंट एरिया ट्रीटमेंट प्लान के लिए 24 करोड़ 49 लाख और एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना के लिए 302 करोड़ 76 लाख रूपए की राशि शामिल है। इसके अलावा शुद्ध प्रत्याशा मूल्य के मद के अंतर्गत 3 हजार 749 करोड़ 63 लाख रूपए तथा ब्याज मद में 482 करोड़ 91 लाख रूपए की राशि शामिल है। इस राशि से कैम्पा के नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वनो के विकास, वनों की उत्पादकता में वृद्धि और वन संरक्षण संबंधी कार्य किए जाएंगे। साथ ही राशि का उपयोग वन्यप्राणी प्रबंधन एवं संरक्षण, भू-जल संरक्षण, जैव विविधता तथा जैव संसाधनों के प्रबंधन और अधोसंरचना विकास आदि कार्यो में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्री आर.पी. मण्डल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुवेर्दी, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा श्री व्ही. श्रीनिवास राव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *