मुख्यमंत्री कमल नाथ ने किया हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ

भोपाल/खंडवा
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज इंदिरा सागर बांध के पास स्थित हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि आज हमारा लक्ष्य आर्थिक गतिविधियों कैसे बढ़े इस ओर होना भी जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। रोजगार के मौके बने, पयर्टन के क्षेत्र में प्रदेश का कद बढ़ाना है। राजस्थान ने किलों का विकास कर दूरिस्ट हब बना लिया। प्रदेश की नई पहचान बनाना है। यह पहचान पर्यटक क्षेत्र से भी बढ़े।

खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम कमलनाथ ने महोत्सव के दौरान सभी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। जल महोत्सव 3 फरवरी तक होगा। पर्यटन सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि यहां पर्यटकों के लिए 104 लग्जरी टेंट सिटी का अस्थायी निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *