मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर अहम बदलाव, तीन दिन में होगा समस्या का निराकरण

जबलपुर
‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर अहम बदलाव की खबर है। संभाग आयुक्त व कलेक्टर्स को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गौरी सिंह ने पत्र जारी कर इस बावद आदेश जारी किए हैं। बताया जाता है कि जबलपुर जिले से बरगी विधायक संजय यादव के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। सोमवार को ही जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद-तहसील को समूह में विभाजित कर प्रति समूह में तीन ग्राम पंचायत रखी जाएंगी।  सम्बंधित विभागीय अधिकारी इन ग्राम पंचायतों में जाकर पहले दिन समस्या का संकलन, दूसरे दिन उसके निराकरण,जांच या अन्य औपचारिकताएं तथा तीसरे दिन तक उनका कम्पलीट निराकरण कर देंगे। यह सिलसिला महीने भर रुटीन वर्क की तरह चलता रहेगा।  इसके बाद भी यदि समस्या शेष रहती है तो उस इलाके में जब आधिकारिक रूप से कार्यक्रम का शिविर लगेगा तब तक उसका निपटारा कर दिया जाएगा।

दरअसल, अभी तक इस कार्यक्रम के तहत एक जनपद-तहसील में सिर्फ एक दिन शिविर का आयोजन हो रहा था। इसमें उसी दिन उसी क्षेत्र के वाशिंदों की समस्या का निराकरण किया जा रहा था और जिसका निराकरण नहीं हो पाता था उसका आवेदन आदि लेकर अफसर कार्यालय वापस आ जाते थे और मामला ठंडे बस्ते में चला जा रहा था। इससे निपटने बरगी विधायक ने अपने इलाके में यह प्रयोग शुरु कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हुए लाभ की जानकारी और सुझाव दिया।  इस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में बरगी विधायक का पत्र भी मूलत: संलग्न किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *