मुकेश गुप्ता से बयान लेने ईओडब्ल्यू लेगी हाईकोर्ट का सहारा

रायपुर
निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता किसी न किसी कारण बहाना बताकर बयान देने के लिए ईओडब्ल्यू के समक्ष नहीं पहुंच रहे है। कल, 18 जुलाई को जब उन्हें बयान देना था इसके पहले ही वकील के मार्फत सूचना भिजवा दी कि वे बयान देने नहीं आ पाएंगे। परेशान ईओडब्ल्यू अब हाईकोर्ट के सहारे उनसे बयान लेने का रास्ता निकालेगी। हालांकि इसके पहले जांच में सहयोग करने खुद हाईकोर्ट ने कहा था। इस बीच खबर आ रही है कि मुकेश गुप्ता की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद दो बार तो बयान देने के लिए हाजिर हुए, लेकिन बाद में अलग-अलग कारणों का हवाला देकर ईओडब्ल्यू दफ्तर  आने से बचते रहे। पहले उन्होंने परिवार के सदस्य की बीमारी का हवाला देकर जांच की तिथि बढ़ावा ली थी। बाद में वे आए, लेकिन अब उन्होंने बेटी के एडमिशन के लिए व्यस्त होने का बहाना बताकर फिर से आने में असमर्थता जताई है। ईओडब्ल्यू ने उन्हें 18 तारीख का समय दिया था, लेकिन अब वे फिर पलट गए और पत्र भेजकर आने में असमर्थता जता दी है। बताया गया कि मुकेश गुप्ता के खिलाफ दुर्ग के थाने में एक और प्रकरण दर्ज हो गया है। इसके चलते उन्हें गिरफ्तारी की आशंका भी है। कहा जा रहा है कि दुर्ग पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में मुकेश गुप्ता के निवास पर दबिश भी दी है, लेकिन वे नहीं मिले। यही वजह है कि उन्होंने ईओडब्ल्यू में पूछताछ के लिए उपस्थित होने से मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *