मिशेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ा, करेंगे बीवी को विश्व कप फाइनल में चीयर

नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। वह 8 मार्च को खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ेगी। इस खास मौके पर वाइफ की टीम को चीयर करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। वह दौरे पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, महिला टीम में मिशेल स्टार्क की क्रिकेटर वाइफ एलिसा हीली भी शामिल हैं। ऐसे में स्टार्क वाइफ को खिताबी मुकाबले में चीयर करने का मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके प्लान को हरी झंडी दे दी है।

इस बारे में टीम को कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'मिच (मिशेल स्टार्क) के लिए घरेलू विश्व कप फाइनल में एलिसा को खेलते देखना जीवन में कभी कभार होने वाली बात है। इसलिए हम उन्हें अपनी पत्नी का समर्थन करने और शानदार अवसर का हिस्सा बनने के लिए घर लौटने की अनुमति देकर खुश थे।' उन्होंने साथ ही कहा, 'इस मैच के लिए स्वदेश लौटने का मतलब है कि स्टार्क को आराम करने का मौका भी मिल जाएगा। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वापस लौटेंगे।' लैंगर का मानना है कि स्टार्क की अनुपस्थिति जोश हेजलवुड, जे. रिचर्डसन और केन रिचर्डसन के लिए अच्छा मौका होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *