मासूम को हाथियों ने कुचल डाला

रायगढ़
छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में हाथियों का दहशत थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार वे जान और माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामले में एक पांच साल की बच्ची को उन्होने मार डाला। धरमजयगढ़ के आसपास विचरण कर रहे हाथियों ने रूंवाफूल गांव में घुस गए थे। उस वक्त बिजली बंद थी। मॉतक बच्ची के माता पिता गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज की है, जहां नौ हाथियों का दल विचरण कर रहा है. बीती रात हाथियों का झुण्ड रुंवाफूल गांव में घुस आया. हाथियों के आने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उस समय गांव में बिजली भी नहीं थी, जिसकी वजह से अंधेरे में माता-पिता और 5 साल की बच्ची प्रमिला हाथियों की ओर चले गए.हाथियों ने तीनों पर हमला कर दिया, माता-पिता ने किसी तरह गिरते-पड़ते भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी मासूम नहीं भाग पाई और हाथियों ने उसे रौंद दिया. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर घायल माता-पिता को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. मुआवजे के लिए वन विभाग प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रहा है.घटना के बाद से गांव में दहशत व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *