मानसूनी बादलों के कारण नहीं दिखा छत्तीसगढ़ में सूर्यग्रहण का साफ नजारा

रायपुर
छत्तीसगढ़ में सूर्य ग्रहण के दौरान जांजगीर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर व रायपुर में मानसूनी बादलों व कई जिलों में तेज बारिश की वजह से साफ नहीं दिखी खगोलिय घटना।

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बादल रविवार सुबह से बादल छाए रहे थे। जांजगीर, बिलासपुर आदि इलाकों में तेज बारिश होने के चलते लोग सूर्यग्रहण नहीं देख सके। साथ ही रायगढ़, अंबिकापुर व रायपुर में भी बादल छाने के साथ रिमझिम पानी गिरता रहा। हालांकि कई जगहों पर लोगों ने सूर्यग्रहण देखने के लिए व्यवस्था करके रखी हुई थी, लेकिन वहां भी बादलों के कारण खगोलीय घटना नहीं देखी जा सकी। ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिरों के शुद्धिकरण का दौर आरंभ हो गया।

रायपुर में सूर्य ग्रहण
राजधानी रायपुर में सुबह 10 बजकर 31 मिनट से ग्रहण शुरू हुआ, मध्य समय 12.18 बजे रहा और मोक्ष 2.04 बजे हुआ।

बिलासपुर में सूर्यग्रहण
बिलासपुर में सूर्यग्रहण का सूतक 20 जून की रात्रि 10:25 बजे से शुरू हो गया था। सूर्यग्रहण की शुरूआत रविवार सुबह 10:25 से हुई और ग्रहण का मोक्ष दोपहर 1:59 बजे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *