माचागोरा बांध से प्रभावित किसानों के परिवार ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

माचागोरा बांध से प्रभावित किसानों के परिवार ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

 जिला छिंदवाड़ा के चौरई अंतर्गत माचागोरा बांध से प्रभावित है।पेंच परियोजना के अंतर्गत बांध के जलासय के कारण 31 ग्राम प्रभावित हो गए है जिसमें आवादी के मान से 04 ग्राम (भूतेरा, धनोरा, भुला, बरहबरियारी) पूर्ण जलमग्न है। एवं 14 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं 13 गाँव की मात्र भूमि प्रभावित हुई है डूब क्षेत्र में 5782 हेक्टेयर भूमि (895 हैक्टेयर शासकीय भूमि 4887 हेक्टेयर निजी भूमि) प्रभावित हुई जलसाय के निर्माण से लगभग 2572 परिवार है 9580 सदस्य विस्थापित हुए प्रभावितों के पुनर्वास शहर के किनारे ना कराकर पानी के किनारे कराया गया है।जो गलत है किसानों के लिए बनाया गया नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार चार गुना बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाना चाहिए।जिसका उल्लेख आदेश में किया गया है कि अंतराल कि राशि राज्य शासन के आदेश के बाद दी जाएगी लेकिन 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी चार गुना राशि प्रदान नहीं की गई है।आज अपने मांग पत्र के साथ 31 ग्राम के निवासी ने शासन से निम्न मांग को लेकर ज्ञापन सौपा और कहा कि माचागोरा बांध में प्रभावित किसानों को ‘सरदार सरोवर बांध’ की तर्ज पर विशेष पैकेज दिया जावे जो कि कहा गया था। पुनर्वास में प्रभावित किसानों को आवास बनाने के लिए भू-खंड तो दिया गया है लेकिन मकान बनाने के लिए अनुदान राशि 5,80000 दिया जाना था।जो नहीं दिया गया है दिलाया जावे। पुनर्वास धनोरा के प्रभावित किसानों को जानबूझकर पानी (बांध) के किनारे बसाया गया है जहा भरण पोषण एवं रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराया गया अतः प्रत्येक प्रभावित किसानों के परिवार को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जावे एवं पुनर्वास को शहर के किनारे वसाया जावे। प्रभावित किसानों को जल संसाधन विभाग ने 2002-2011 की गाइडलाइन से मुआवजा दिया गया है जो त्रुटि पूर्ण है किसानों को मुआवजा 2015-16 में दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *