माइक्रोसॉफ्ट के CEO नाडेला की सैलरी 300 Cr

वॉशिंगटन
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सीईओ सत्या नाडेला की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी मिली है। नाडेला को वित्त वर्ष 2019 में 4.29 करोड़ डॉलर (300 करोड़ रुपये) की सैलरी मिली है, जिसमें ज्यादातर हिस्सा कंपनी के शेयरों का है। बुधवार को जारी माइक्रोसॉफ्ट के ऐनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट से यह जानकारी सामने आई है। सत्या नाडेला को यह तोहफा बिजनस टार्गेट को अचीव करने और कंपनी के शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के परिणामस्वरूप मिला है।

नाडेला को वित्त वर्ष 2018-19 में मिली सैलरी वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में 66% अधिक है, हालांकि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2013-14 में मिली 8.43 करोड़ डॉलर (लगभग 590 करोड़ रुपये) की सैलरी कम है, जब उन्होंने स्टीव बालमर से कंपनी की जिम्मेदारी ली थी।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, नाडेला का वेतन 23 लाख डॉलर है। उनकी आय में ज्यादातर हिस्सा शेयरों का रहा है। उन्हें शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर की कमाई हुई, जबकि 1.07 करोड़ डॉलर गैर -शेयर प्रोत्साहन योजना से प्राप्त हुए। शेष 1,11,000 डॉलर की कमाई अन्य प्राप्तियों से हुई।

हैदराबाद में जन्मे नाडेला की कमाई वित्त वर्ष 2017-18 में 2.58 करोड़ डॉलर रही थी। नाडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *