महिला विश्वकप में फ्रांस ने द.कोरिया को 4-0 से हराया

पेरिस
मेज़बान फ्रांस ने फीफा महिला विश्वकप-2019 की धमाकेदार शुरूआत करते हुये ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में पार्क डेस प्रिंसेस में यहां दक्षिण कोरिया को 4-0 से एकतरफा अंदाज़ में पराजित कर दिया है। लियोन स्ट्राइकर युजिन ली सोमर ने लेस ब्लूज़ के लिये मैच के नौवें मिनट में ओपनिंग गोल दागा। यूएफा चैंपियंस लीग विजेता टीम की स्टार फारवर्ड सोमर ने साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज़ गोल भी किया। महिला विश्वकप के पिछले सात संस्करणों में किये गये सभी ओपनिंग गोलों में भी यह सबसे तेज़ गोल था। लियोन की एक अन्य खिलाड़ी ग्रिज एमबोक बाथी मैच में दूसरा गोल करने के करीब पहुंची लेकिन 24 वर्षीय डिफेंडर का प्रयास बेकार हो गया जिसे उरूग्वे की रेफरी उमिरेज़ ने वीडियो रेफरल में इसे आॅफ साइड करार दिया। हालांकि इसके आठ मिनट बाद वेंडी रेनार्ड ने गैटेन थिनी से मिले कार्नर पर हेडर कर फ्रांस का स्कोर 2-0 कर दिया।

पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में दो मिनट शेष रहते वेंडी ने आमेल माजिरी के पास पर पेनल्टी स्पॉट से गोल कर स्कोर 3-0 पहुंचा दिया। लेस ब्लूज़ कप्तान और लियोन की खिलाड़ी हेनरी ने मैच का चौथा गोल किया जिसे दक्षिण कोरियाई गोलकीपर किम मिनजुंग नहीं रोक सकीं। लियोन की सात खिलाड़ियों वाली 23 सदस्यीय मजबूत टीम के साथ विश्वकप में उतर रहे फ्रांस के कोच कोरिन डियाकरे ने इस मैच में 11 खिलाड़ियों में लियोन की सभी सातों खिलाड़यिों को शामिल किया था। दूसरी ओर दक्षिण कोरियाई टीम की यून डूकियो मैच के दूसरे हाफ में टीम के लिये संघर्षरत रहीं लेकिन बाकी खिलाड़यिों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *