महिला पहलवानों के बीच होगी जोर आजमाइश, ट्रायल के आधार पर चुनी जाएगी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम

मुंबई
वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पुरुष टीम के चयन के बाद सबकी नजरें महिला टीम ट्रायल पर टिक गई है। लखनऊ साई सेंटर में रविवार को होने वाले ट्रायल के दौरान छह भारवर्गों में 42 पहलवानों के लिए जोर आजमाइश होंगी। मुकाबले दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएंगे।
 
एक दिन पहले यानि खिलाड़ियों का वजन होगा। ट्रायल में भाग ले रहे स्टार खिलाड़ियों की बात की जाए तो 53 किग्रा में विनेश, 57 किग्रा में पूजा डांडा, 62 किग्रा में साक्षी मलिक और 68 किग्रा में दिव्या काकरान सबसे तगड़े दावेदार है। इसके अलावा 50 और 76 किग्रा में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

भारतीय महिला टीम के चीफ कोच कुलदीप मलिक ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफाई करने की सबसे अधिक संभावना होती है, क्योंकि यहां प्रत्येक भारवर्ग में शीर्ष छह खिलाड़ियों को ओलंपिक का टिकट मिलता है। बावजूद इसके तमाम दिग्गज खिलाड़ी यहां टिकट नहीं कटवा पाते है, क्योंकि इस आयोजन में विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उतरते है। कुल मिलाकर साई सेंटर में होने वाला ट्रायल काफी अहम और कड़ा होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *