महाराष्ट्र: सैलून खोलने की इजाजत, बाल कटवाने या सेविंग कराने के लिए लेना होगा अपॉइंटमेंट

मुंबई
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सैलून खोलने का आदेश दिया गया है। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा। सरकारी नियमों के मुताबिक, ग्राहकों को सलून आने से पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा और तय समय पर सैलून आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नियम बनाए गए हैं। सैलून के मालिक ने सरकार के फैसला पर खुशी जाताते हुए कहा, 'मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं कि सैलून खोलने की अनुमती दी। हम सैलून को हर दो घंटे पर सैनिटाइज करेंगे और सेविंग और कटिंग में उपयोग होने वाले सामान को उपयोग करने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।'आपको बता दें कि भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है।

रविवार सुबह तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा तथा पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *