महाराष्ट्र सरकार जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदेगी, बनाएगी रिजॉर्ट

 
नई दिल्ली 
जम्मू कश्मीर को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि कश्मीर में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MTDC) के 2 टूरिस्ट रिजॉर्ट होंगे. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के मुताबिक जम्मू में पहलगाम और लद्दाख में अगले 15 दिन में जगह को लेकर सर्वे किया जाएगा.
फिलहाल इसके लिए अभी 1-1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में रिजॉर्ट बनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन जाएगा. कहा जा रहा है कि इससे अमरनाथ और वैष्णो देवी जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फायदा होगा.

जब अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था, तभी महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग ने घोषणा की थी कि कश्मीर में रिजॉर्ट खोले जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के रिजॉर्ट खोलेगा.
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *