मरने वालों की संख्या 12000 पार, दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम

नई दिल्ली
कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 12 हजार पार कर गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से 12 हजार 592 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा लोगों की मौत यूरोप में हुई है. यहां पर 7199 लोग इस बीमारी के शिकार हुए हैं. एशिया में 3459 लोगों की मौत हो गई है. इटली में पिछले 24 घंटों में लगभग 800 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 112 लोगों की मौत हुई है.
इटली में मौत का आंकड़ा 1500 पार
कोरोना वायरस से बुरी तरह से पीड़ित ईरान में मरने वालों की संख्या 1500 पार कर गई है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि देश में 123 नई मौतें रिकॉर्ड की गई और ये आंकड़ा 1556 तक पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 966 नये मामले सामने आए हैं. ईरान में कोरोना वायरस से अबतक 20610 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
फिलीपींस में मरने वालों की संख्या 73 हुई
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिलीपींस में मौत की संख्या में 6 और इजाफा हुआ है और ये आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है.
माइक पेंस ने करवाया करोना टेस्ट
अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है. पेंस का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. कल माइस पेनेस के दफ्तर में काम करने वाला एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव था. इसके बाद पेंस ने अपना टेस्ट करवाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *