मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

भोपाल 
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस सर्जरी जारी है. पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब पुलिसिया सर्जरी की गई है. इसी क्रम में कमलनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इस तबादले में एडीजी इंटेलीजेंस भी शामिल हैं.

दरअसल, दरअसल, PHQ में पांच साल से लंबे समय तक जमे IPS अफसरों पर गाज गिरी है. इन अफसरों में पिछली सरकार में साइडलाइन चल रहे अफसर भी शामिल हैं. इसमें संजय राणा भी हैं जिन्हें कमलनाथ का करीबी भी कहा जाता है. उन्हें स्पेशल डीजी, इंटेलीजेंस बनाया गया है.

कुल 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है

  1. संजय राणा, स्पेशल डीजी, इंटेलीजेंस, भोपाल
  2. के एन तिवारी, स्पेशल डीजी, ईओडब्ल्यू, भोपाल
  3. पुरुषोत्तम शर्मा, स्पेशल डीजी, पीटीआरआई, भोपाल
  4. राजीव टंडन, एडीजी, रेल, भोपाल
  5. अजय शर्मा, एडीजी, पीएचक्यू, भोपाल
  6. जी पी सिंह, एडीजी, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोकसेवा गारंटी
  7. संजय व्ही माने, एडीजी, एमडी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
  8. सुशोवन बनर्जी, एडीजी, लोकायुक्त
  9. विजय कटारिया, एडीजी, वेलफेयर (पीएचक्यू)
  10. एस एम अफजल, एडीजी, ईओडब्ल्यू, भोपाल
  11. वरुण कपूर, एडीजी, इंदौर जोन
  12. वी मधु कुमार, एडीजी, नारकोटिक्स, इंदौर
  13. अनंत कुमार सिंह, आईजी, पीएचक्यू, भोपाल
  14. विवेक शर्मा, आईजी, जबलपुर रेंज

गौरतलब है कि किसान आंदोलन, सवर्ण आंदोलन और भारत बंद सहित मध्य प्रदेश में हुए कई आंदोलनों के दौरान बार-बार यह आरोप लगता रहा कि इंटेलीजेंस की चूक की सामने आई है. उस पर सवालिया निशान खड़े होते रहे. कांग्रेस की तरफ से बीजेपी की पिछली सरकार पर इंटेलीजेंस को दुरुस्त ना रखने के भी आरोप लगते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *