मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 206 अंक और निफ्टी में 62 अंक की बढ़त

मुंबई

शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत सकरात्मक रुख के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 206.35 अंक बढ़कर 37,556.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 61.80 अंक‍ चढ़कर 11,109.60 पर खुला है. इसके बाद से बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन मजबूती जारी है.

कारोबार की शुरुआत में 552 शेयरों में तेजी और 197 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा, टाइटन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ. रेड्डीज लैब, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटो, भारती एयरटेल प्रमुख रहे. इसी प्रकार गिरने वाले शेयरों में यूनिकेम लैब, पावर ग्रिड, जी एंटरटेनेमेंट, एशियन पेंट्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल रहे. सभी सेक्टर हरे निशान में थे.

घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह के आखिर में हालांकि तेजी का रुझान दिखा, लेकिन प्रमुख शेयर सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट रही. अब आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान निवेशकों को सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों का इंतजार रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *