मंत्री सिलावट ने बच्चों को खिलाई कृमिनाशक गोली

इंदौर
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने  आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर  इंदौर के बाल विनय मंदिर स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होने बच्चों से बातचीत भी की l

मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश के एक से उन्नीस वर्ष आयु के लगभग तीन करोड़ बच्चों को आज कृमिनाशक गोली खिलाकर संक्रमित बीमारियों से बचाने की पहल की गई। इसके लिये स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रो के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है l

   मंत्री सिलावट ने कहा कि कृमि मुक्ति अभियान मेँ जन-प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से सहयोग लिया जा रहा है l उन्होने नागरिकों का आव्हान किया कि बच्चों को कृमिनाशक दवाई की गोली खिलाने के अभियान मेँ भागीदार बनें l

संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती छवि भारद्वाज ने भोपाल स्थित खजूरी सड़क एस. ओ. एस. बाल ग्राम मेँ दिव्यांग बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाईं और  कैप, टी-शर्ट, पेंसिल बाक्स वितरित किये l उन्होने बाल ग्राम मेँ संचालित शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *