मंत्री शर्मा की मौजूदगी में हुए अधिवक्ता हितैषी निर्णय

भोपाल

विधि-विधायी कार्य मंत्री  पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में आज अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं की आर्थिक चिकित्सा राशि 5 लाख रूपये तक बढ़ाने, परिषद की अनुदान राशि एक करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ किये जाने, मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों के लिये सहायता राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रूपये और अधिवक्ताओं को देय अनुदान राशि को 12 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये किये जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिये गये।

बैठक में अध्यक्ष स्टेट बार कौंसिल श्री शिवेंद्र उपाध्याय, प्रमुख सचिव विधि श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, सचिव गोपाल श्रीवास्तव, अधिवक्ताजितेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

 शर्मा ने देखी सिंगारचोली ओवर ब्रिज की स्थिति

मंत्री शर्मा ने सिंगारचोली ओवर ब्रिज में दरारों की शिकायत पर ब्रिज की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने ब्रिज निर्माण में लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कमेटी गठित कर ब्रिज निर्माण में उपयोग की गई। सामग्री की जाँच कराई जाएगी।

 निरीक्षण के दौरान पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान , मोनू सक्सेना ,  संतोष कसाना  अमित शर्मा  और नगर निगम के पूर्व सभापति कैलाश मिश्रा मौजूद थे।

होशंगाबाद जायेंगे मंत्री श्री शर्मा

जनसंपर्क मंत्री  शर्मा दो अगस्त को प्रभार के होशंगाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री शर्मा बाबई में'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद ग्राम जावली, बांसखेड़ा, हथवास, उमरघा, बघेली पाचावनी और जनपद सोहागपुर में गौ-शाला का भूमिपूजन करेंगे। पंचमढ़ी नागझिरी मेला समारोह में शामिल होंगे। मंत्री श्री शर्मा देर रात भोपाल लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *