मंत्री प्रदुम्न सिंह का बड़ा आरोप- ‘विधायकों को 50 करोड़ के ऑफर दे रही बीजेपी’

भोपाल
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है| बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस की सरकार को अल्पमत की सरकार बताते हुए चुनाव बाद सत्ता परिवर्तन के दावे कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस विधायकों के संपर्क में होने की बात भी कही जा रही है| नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो बहुमत साबित करने की मांग कर चुके हैं और सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र भी लिख चुके हैं| हालाँकि कांग्रेस के बड़े नेता भी बीजेपी विधयकों के संपर्क में होने के दावे कर रहे हैं| किसका दावा सही है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस बीच प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है| उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है|

मंत्री प्रदुम्न सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में है और अब कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है| उन्होंने कहा विधायकों को 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है| लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है| वो एक-एक विधायक को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. मना करने पर वो 50 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है, लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है| उनका कहना है कि व्यापम, ई-टेंडरिग सहित कई घोटालों में बीजेपी नेता फंस रहे हैं इसलिए सरकार गिराने की कोशिश बीजेपी कर रही है|

बता दें कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गठन से ही भाजपा निशाना साधती रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने प्रचारित किया कि लोकसभा चुनाव बाद कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता देख एक बार फिर प्रदेश में सरकार गिराने के दावे शुरू हो गए और अब बीजेपी और कांग्रेस इस मामले में आमने सामने आ गए हैं| अब खरीद फरोख्त के आरोप लग रहे हैं| इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर कांग्रेस विधायकों को ऑफर देने के आरोप लगाए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *