मंच पर आमंत्रित नहीं करने से पूर्व मंत्री शिवराज की सभा में नाराज हो कर कार्यक्रम छोड़कर चले गए

विदिशा  
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में मंच पर आमंत्रित नहीं करने से पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर चले गए| इसके बाद मंच से उनका नाम पुकारा गया लेकिन वे नहीं लौटे और सभास्थल छोड़कर चले गए|  पूर्व मंत्री के जाने के बाद कई कार्यकर्ता और अन्य लोग भी सभा से गायब हो गए। शिवराज की सभा के दौरान कुर्सियां खाली पड़ी रही। बताया जा रहा है कि भाजपा की गुटबाजी के चलते ऐसी स्थिति बनी है।  

दरअसल, सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा जिले के ग्राम खामखेड़ा में बुधवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा थी| सागर लोकसभा प्रत्याशी राजबहादुरसिंह के पक्ष में यहां शाम 4 बजे से सभा होना थी, लेकिन शिवराज देरी से पहुंचे| इस बीच मंच पर पार्टी नेता और पदाधिकारियों का नामा पुकारा जाने लगा| पूर्व सीएम के आने के पहले मंच से नेताओं के नाम बोले गए। यहां तक मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों को मंच पर बुलाया गया लेकिन पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा को नहीं बुलाया गया। इस बात से वे नाराज होकर चले गए। हालांकि उनके जाने के बाद मंच संचालकों ने उनका नाम बोला लेकिन इसके बाद मीणा नहीं लौटे। 

पूर्व मंत्री को जाता देखकर पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह ने मंच से उनका नाम लेकर आमंत्रित किया, लेकिन वे नहीं रुके। इस घटनाक्रम के करीब आधे घंटे बाद पूर्व सीएम चौहान वहां आए और सभा को संबोधित किया। पूर्व मंत्री की नाराजगी की चर्चा सियासी गलियारों में जोरो पर है| मीणा शिवराज के करीबी माने जाते हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *