भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सरकार प्रयासरत : मंत्री शर्मा

भोपाल

विमानन एवं जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा से आज भोपाल से विभिन्न शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर एसी एफबीडी ग्रुप के संस्थापक आबिद फारूक ने चर्चा की। चर्चा में मंत्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही भोपाल से बाकी शहरों के लिए और यहाँ से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सेवा प्रारंभ करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।

एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल्स डेवलपमेंट ग्रुप के संस्थापक आबिद फारूक ने घरेलू उड़ानों में वृद्धि के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान जल्दी से शुरू किये जाने को लेकर सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद से देश के विभिन्न शहरों से भोपाल को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा गया है। आज  श्रीनगर, कोलकाता, चैन्नई, कोच्चि और गोवा के लिये भी सीधी उड़ाने शुरू करने के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिये शुरू करने पर चर्चा की गयी।

मंत्री  शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही देश के दिल भोपाल को देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से एयर कनेक्टिविटी माध्यम से जोड़ दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *