भोपाल से उम्मीदवारी पर शिवराज सिंह चौहान ने दिया ये बयान

भोपाल

मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर बीजेपी में टिकट के लिए घमासान जारी है. हालत यह है कि भोपाल सीट पर बीजेपी अब तक नाम फाइनल नहीं कर पाई है. बीजेपी में अब तक चेहरे को लेकर असमंजस है. कभी आलोक शर्मा, वीडी शर्मा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तो कभी उमा भारती के नाम की अटकलें चलती है.

इसी बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं, भोपाल सीट से मेरा नाम फाइनल नहीं है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी वह मंजूर होगा. पार्टी का फैसला ही मान्य होगा. उन्होंने भोपाल सीट से उमा भारती के नाम की अटकलों को लेकर कहा कि सबका स्वागत है. ई-टेंडर घोटाले में जांच पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि घोटाले की जांच मैंने ही शुरू की थी.

वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी दिल्ली में संघ और बीजेपी नेताओं से मुलाक़ात की है. माना जा रहा है उनसे भोपाल सीट के बारे में चर्चा की गई है. वहीं जानकारी के अनुसार उमा भारती से पहले संगठन की पसंद खुद शिवराज सिंह चौहान ही हैं. हालांकि साध्वी प्रज्ञा का भी नाम सामने आ चुका है.

उधर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पूरी तरह से प्रचार-प्रसार में जुट गए है. शनिवार को दिग्विजय सिंह ने भोपाल के हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर के सामने की जमीन को राम मंदिर को देने की घोषणा की है. यह जमीन जिला कांग्रेस के नाम पर आवंटित है. दिग्विजय सिंह हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *