भिंड में अब बंदूक की जगह हैंडपंप बन रहा है स्टेटस सिंबल

भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड में अब लोग बंदूक को किनारे रख चुके हैं। उन्होंने अपना नया स्टेटस सिंबल दरवाजे पर हैंडपंप को बना लिया है। भिंड से बीजेपी सांसद भगीरथ प्रसाद कहते हैं कि समय बदला है और कई लोग चाहते हैं कि उनके घर के सामने या आंगन में हैंडपंप लगा हो। स्थानीय लोग इस काम में प्रगति के लिए राजनीतिक प्रतिनिधियों से संपर्क करते हैं। बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भिंड से भगीरथ प्रसाद का टिकट काटकर नया उम्मीदवार मैदान में उतारा है। भिंड लोकसभा सीट पर रविवार को चुनाव होने हैं।

बता दें कि इस हिस्से में लंबे वक्त तक असलहे साथ लेकर चलना स्टेटस सिंबल माना जाता रहा है। दरअसल, यहां पर ठाकुरों और ब्राह्मणों का बोलबाला रहा है। कई वर्षों पहले जब इस क्षेत्र से डकैतों का सफाया किया जा रहा था, उस दौरान सरकार असलहों का लाइसेंस भी बड़ी आसानी से लोगों को उपलब्ध कराती थी। यही नहीं, यहां पर बंदूकों का व्यापार सबसे तेजी बढ़ा और लोगों के बीच दोनाली (डबल बैरल की बंदूक) काफी चर्चित रही लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही प्राथमिकताओं में भी तब्दीली आ गई। अब लोग अपना हैंडपंप चाहते हैं।

'लगातार बढ़ रही है ट्यूबवेल की संख्या'
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर जे विजय कुमार का कहना है कि सिर्फ भिंड की बात की जाए तो यहां 22,752 असलहों के लाइसेंस हैं। अब लोग खास तौर पर अपने ट्यूबवेल होने पर ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। वह कहते हैं, 'ट्यूबवेल की संख्या जल्द ही बंदूक के लाइसेंस की गिनती को पार कर जाएगी। अब तक ये आंकड़े 20,170 पहुंच चुके हैं और लगातार बढ़ रहे हैं।'

अटेर विधानसभा क्षेत्र की यह है स्थिति
बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया अटेर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। यहां पर हैंडपंपों की संख्या सबसे अधिक 5 हजार 196 है। वह कहते हैं, 'हर तीसरे घर से हैंडपंप की मांग की गई है। एक हैंडपंप लगाने में तकरीबन 1 लाख रुपये का खर्च आता है और मेरे पास विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये है।'

बीजेपी पर भेदभाव करने का लगाया आरोप
लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह, जिनके क्षेत्र में 2 हजार 194 हैंडपंप हैं, वह कहते हैं कि इसकी जिम्मेदार बीजेपी की भेदभावपूर्ण नीति है। उनका कहना है, 'पिछले 15 वर्षों में ज्यादातर हैंडपंप बीजेपी नेताओं के घर में ही लगाए गए। अब हर कोई अपने घर के सामने हैंडपंप चाहता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *