भास्कर की दिल्ली के रणजी कोच के रूप में वापसी, राजकुमार को बोलिंग की जिम्मेदारी

नई दिल्ली 
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व क्रिकेटर केपी भास्कर को गुरुवार का एक साल बाद फिर दिल्ली की सीनियर रणजी टीम का कोच नियुक्त किया। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को 2019-2020 घरेलू सत्र के लिए गेंदबाजी कोच बनाया गया है। भास्कर 2017-18 सत्र में दिल्ली के कोच थे और तब टीम को इंदौर में हुए रणजी ट्रोफी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ओड़िशा में घरेलू टूर्नमेंट के दौरान हालांकि गौतम गंभीर के साथ सार्वजनिक बहस के बाद उन्हें कोच पद से हाथ धोना पड़ा था। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भास्कर पर ड्रेसिंग रूप में गुटबाजी को बढ़ावा देने और कुछ युवा खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। मिथुन मिन्हास ने 2018-19 सत्र में भास्कर की जगह ली थी लेकिन इस दौरान टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। 

भास्कर दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रहे हैं और उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 18 शतक की मदद से 5443 रन बनाए। वह 1988-89 सत्र में रणजी खिताब जीतने वाली दिल्ली की टीम के सदस्य रहे और इसके अगले साल बंगाल के खिलाफ फाइनल भी खेले। द्रोणाचार्य अवॉर्डी शर्मा को भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले और एकमात्र निजी कोच के रूप में जाना जाता है। वह 1986 से 1991 के बीच दिल्ली की ओर से नौ प्रथम श्रेणी और तीन लिस्ट ए मैच खेले। उनके मार्गदर्शन में 2017-18 में दिल्ली की टीम ने सीके नायुडू (अंडर 23) टूर्नमेंट का खिताब जीता और हितेन दलाल जैसे उनके खिलाड़ियों ने सीनियर टीम में जगह बनाई। पिछले साल सीनियर टीम के साथ मौका नहीं मिलने पर वह आईसीसी क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के लिए माल्टा की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *