भारत विश्व कप का दावेदार, उम्मीद है कि सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : द्रविड़

तिरुवनंतपुरम
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी।

भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती हैं। उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।

द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'

इंग्लैंड में 1999 विश्व कप में सर्वाधिक 461 रन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि उस विश्व कप से इसकी तुलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे। हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *