भारत को दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल लौटे

 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट SCG में  जारी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगेटीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का मौका के दौरान भारत का यह 12वां ऑस्ट्रेलियाई दौरा है 34 ओवर में भारत का स्कोर 126/234 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 126 रन पर 2 विकेट है. विराट कोहली (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (33 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड और नाथन लियोन 1-1 विकेट)  32 ओवर में भारत का स्कोर 113/132 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 113 रन पर 1 विकेट है. मयंक अग्रवाल (70 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (27 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड 1 विकेट)  30 ओवर में भारत का स्कोर 97/130 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 97 रन पर 1 विकेट है. मयंक अग्रवाल (63 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (25 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड 1 विकेट)  27 ओवर में भारत का स्कोर 83/127 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 83 रन पर 1 विकेट है. मयंक अग्रवाल (44 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (23 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड 1 विकेट)  25 ओवर में भारत का स्कोर 71/125 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 71 रन पर 1 विकेट है. मयंक अग्रवाल (43 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (17 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड 1 विकेट)  लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर 69/1लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नाथन लॉयन से गेंदबाजी कराई. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने उनको संभलकर खेला. लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.   लॉयन ने अब तक नहीं की गेंदबाजीभारतीय पारी के 22 ओवर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन ने अब तक गेंदबाजी नहीं की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पिच के टूटने का इंतजार कर रही है, जिससे लॉयन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकें.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *