भारत को एकजुट रहना होगा , राष्ट्रमंडल खेल 2022 से निशानेबाजी के बाहर होने पर हीना ने कहा

नयी दिल्ली
पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने गुरूवार को कहा कि भारत इतना बड़ा देश है कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर करने के आयोजकों के फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखा सकता है । भारतीय ओलंपिक संघ ने पिछले महीने धमकी दी थी कि अगर बर्मिंघम खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया जाता है तो वे खेलों का बहिष्कार कर सकते हैं । हीना ने कहा कि खिलाड़ियों को नुकसान करने वाला कदम नहीं उठाना चाहिये। यह पूछने पर कि बहिष्कार का विकल्प हो सकता है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा पहले हो चुका है । हम पहले भी बहिष्कार कर चुके हैं । भारत बड़ा देश है और हम अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को नुकसान नहीं होना चाहिये । उन्हें भाग लेने का मौका मिलना चाहिये लेकिन हमें एकजुटता दिखानी होगी । हीना ने आयोजन समिति की इस दलील को खारिज किया कि लोगों की निशानेबाजी में रूचि नहीं रह गई है । उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है । जो कारण उन्होंने दिया है, वह सही नहीं है । हीना ने इस बात पर तसल्ली जताई कि 2028 ओलंपिक तक तो निशानेबाजी ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा है । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *