भारतीय सेना में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना एक बार फिर से युवाओं को देश की सेवा करने का मौका दे रही है। सेना ने कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 8वीं पास, 10वीं पास से लेकर 12वीं पास उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं।

सेना द्वारा इन भर्तियों के लिए रैली का आयोजन किया जाने वाला है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों में रैली आयोजित होने वाली है। इन सभी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी अभी चल रही है।

किन पदों पर भर्ती की जाएगी, किस राज्य में कब रैली होगी, उसके लिए कब तक पंजीकरण करना होगा.. पूरी जानकारी आपको इस खबर में दी जा रही है। साथ ही हर राज्य में होने वाली सेना भर्ती रैली के अलग नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं।

पदों की जानकारी
सोल्जर जेनरल ड्यूटी
सोल्जर टेक्निकल
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट
सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल
सिपाही
सोल्जर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
सोल्जर ट्रेड्समैन (8वीं पास)

सेना ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि इन पदों पर वैकेंसी की संख्या क्या होगी। वैकेंसी (पदों की संख्या) की जानकारी बाद में दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा (पदों के अनुसार)
सोल्जर जेनरल ड्यूटी – 10वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक)
सोल्जर टेक्निकल – साइंस (पीसीएम) से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट – साइंस (पीसीबी) से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल – किसी भी विषय से 12वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
सिपाही – 12वीं पास और फार्मा में डिप्लोमा (उम्र – 19 साल से लेकर 25 साल तक)
सोल्जर ट्रेड्समैन – 10वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)
सोल्जर ट्रेड्समैन – 8वीं पास (उम्र – 17 साल 6 महीने से लेकर 23 साल तक)

चयन प्रक्रिया – सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

रैली और आवेदन की जानकारी
1. पंजाब – एआरओ पटियाला रैली (ARO Patiala Rally 2020)
रजिस्ट्रेशन / आवेदन की तारीख – 2 जून 2020 से लेकर 16 जुलाई 2020 तक
एडमिट कार्ड की तारीख – 17 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक डाउनलोड कर सकेंगे
रैली की तारीख – 1 अगस्त 2020 से लेकर 16 अगस्त 2020 तक

2. हरियाणा – एआरओ चरखी दादरी रैली (ARO Charkhi Dadri Rally 2020)
रजिस्ट्रेशन / आवेदन की तारीख – 2 मई 2020 से लेकर 15 जून 2020 तक
एडमिट कार्ड की तारीख – 16 जून 2020 से 30 जुलाई 2020 तक डाउनलोड कर सकेंगे
रैली की तारीख – 1 जुलाई 2020 से लेकर 14 जुलाई 2020 तक

3. श्रीनगर – एआरओ श्रीनगर रैली (ARO Srinagar Rally 2020)
रजिस्ट्रेशन / आवेदन की तारीख – 27 अप्रैल 2020 से लेकर 10 जून 2020 तक
रैली की तारीख – 26 जून 2020 से लेकर 30 जून 2020 तक

सभी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

रजिस्ट्रेशन
1. पंजाब सेना भर्ती रैली (Punjab Sena Bharti Rally 2020)

2. हरियाणा सेना भर्ती रैली (Haryana Sena Bharti Rally 2020)

3. श्रीनगर सेना भर्ती रैली (Srinagar Sena Bharti Rally 2020)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *