भारतीय वायु सेना ने कहा- चीता हेलीकॉप्टर की पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

सोनीपत 
भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को हिंडन एयर बेस से हलवारा के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग की। भारतीय वायु सेना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी और पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एहतियाती लैंडिंग की।

एयरफोर्स ने कहा कि किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। बयान में कहा गया कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और हेलीकॉप्टर हिंडन पर शीघ्र और सुरक्षित रूप से रिकवर कर लिया गया। चीता हेलीकॉप्टर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने वाला हेलीकॉप्टर है। 

आपको बता दें कि अप्रैल महीने में चीता हेलीकॉप्टर सोमवार को तकनीकी गड़बड़ी के बाद जम्मू कश्मीर में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए थे। चीता हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस दिन भी एक पायलट को प्रशिक्षण दिया रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *