भारतीय टीम में चयन से पहले राहुल भाई की बातों से मेरी हिम्मत बनी रही: मयंक अग्रवाल

बेंगलुरु 
लंबे समय तक इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा, 'मैं रन बना रहा था। रणजी सत्र और भारत-ए के लिए भी काफी रन बनाए थे। मैंने राहुल भाई से बात की। मैंने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि राहुल भाई ने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं हैं। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं लेकिन व्यावहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।’ मयंक ने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा। अगर नकारात्मक सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी।’ मयंक ने कहा, ‘जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था। मैंने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *