भारतीय टीम की मिडल ऑर्डर की मुश्किल हल कर सकते हैं श्रेयस अय्यर?

 
मुंबई 

श्रेयस अय्यर ने 10 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने महज 8 मुकाबले ही खेले, जबकि 6 पारियों में बैटिंग का मौका मिला। इस दौरान अय्यर ने 46.83 के शानदार औसत से 281 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर अय्यर को मौके मिले तो टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की समस्या हल हो सकती है। 

अय्यर ने जिन 6 पारियों में बैटिंग की है, उनमें क्रमश: 9, 88, 65, 18, 30 और 71 रन की पारी खेली है। ये पारियां बुरी नहीं कही जा सकती हैं। बावजूद इसके उन्हें उतने मौके नहीं मिले, जितने के वह हकदार थे। न तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना गया और न ही टॉप ऑर्डर पर आजमाया गया। दूसरी ओर, मुंबई का यह बल्लेबाज रणजी ट्रोफी, विजय हजारे ट्रोफी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 और आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई विनिंग पारियां खेलीं और खुद को साबित किया।
 
प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी मौके की जरूरत 
अधिक मौके नहीं मिलने पर अय्यर ने एक बार मीडिया में यह कहते हुए सिलेक्टरों से अपनी निराशा का इजहार किया कि यहां तक कि महान प्रतिभाओं को भी अवसर की जरूरत है…। इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, 'उन्होंने (सिलेक्टरों ने) ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कई लोगों को मौके दिए, जिनमें अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत और विजय शंकर शामिल थे। उन्हें अब श्रेयस अय्यर को मौका देना चाहिए। वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका घरेलू सीजन में भी शानदार रहा है।' 

विराट ने भी की तारीफ 
वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 125 गेंदों में 14 फोर और 1 सिक्स की मदद से 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके और 24 वर्षीय श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई, जो मैच में अहम साबित हुई। इस साझेदारी के बाद कप्तान विराट ने भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की थी। कोहली ने कहा, ‘वह काफी आत्मविश्वास के साथ खेलने वाला बल्लेबाज हैं और उनका रवैया भी सही है। उन्होंने तेजी से रन बनाए और मेरे ऊपर से दबाव कम किया। मेरे आउट होने के बाद उसने अतिरिक्त रन भी बनाए।’ 
 
सुनील गावसकर ने बताया नंबर-4 के लिए फिट 
दूसरी ओर, पूर्व भारतीय कप्तान और फिलहाल सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावसकर का भी मानना है कि अय्यर भारतीय टीम में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं, लेकिन टीम प्रबंधन फिलहाल 50 ओवर के प्रारूप में इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को मौके दे रहा है। गावसकर ने कहा, ‘मेरे नजरिए से ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी की तरह 5वें या छठे स्थान पर फिनिशर के रूप में बेहतर हैं, क्योंकि यहीं वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं और 40-45 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो पंत चौथे नंबर पर ठीक है, लेकिन अगर 30-35 ओवर तक बल्लेबाजी करनी है तो मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर चौथे और पंत पांचवें स्थान पर होने चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इससे पहले खेले पांच मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े और 88 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने कुछ भी ऐसा गलत नहीं किया कि उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिले, लेकिन यह अतीत की बात है।’ गावसकर ने कहा, ‘अब उन्होंने वापसी की है और पहले ही मौके में 71 रन बनाए। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अधिक मौके मिलने चाहिए।’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *