भारतीय गेंदबाजों के सामने दबाव में थे वार्नर : आरोन फिंच

लंदन
आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने स्वीकार किया कि उनका सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान विरोधी टीम की दमदार गेंदबाजी के कारण दबाव में था। वार्नर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 114 गेंदों पर 89 रन बनाये थे लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने 84 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जिससे बाद में बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। ंिफच ने कहा कि उनका धीमा खेलना रणनीति का हिस्सा नहीं था। उन्होंने आस्ट्रेलिया की 36 रन से हार के बाद कहा कि नहीं यह टीम का या डेविड की खुद की रणनीति का हिस्सा नहीं था। मुझे लगता है कि उन्होंने शुरू में वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। फिंच ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। उनकी गेंदबाजी की रणनीति सरल थी लेकिन इस तरह के विकेट पर वह वास्तव में प्रभावशाली रही। यहां तक कि भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा की तुलना में अच्छी गेंदबाजी की। फिंच ने कहा कि हां, उन्होंने शुरू में उसके लिये बहुत अच्छी गेंदबाजी की तथा तीसरे मैच में दूसरी बार बाद में बल्लेबाजी करने का भी असर पड़ा। उनके स्पिनरों ने हमारे स्पिनरों की तुलना में बीच के ओवरों में ज्यादा प्रभाव छोड़ा। नाथन कूल्टर नाइल और मार्कस स्टोइनिस आस्ट्रेलियाई आक्रमण के कुछ कमजोर पक्ष है और फिंच ने संकेत दिये कि पाकिस्तान के खिलाफ टांटन में होने वाले मैच में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक विकल्प की समीक्षा करेंगे। हम जानते हैं कि पाकिस्तान के पास बायें हाथ के अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन विकेट का आकलन करने तक कुछ भी कहना मुश्किल है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *