भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी

देवबंद
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबंद (Deoband) में एक भाजपा नेता (BJP Leader) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है. हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पता चला है कि भाजपा नेता देवबंद से अपने गांव मिरगपुर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई यशपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह मंगलवार को मानकी रोड पर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यशपाल सिंह देवबंद से अपने गांव मिरगपुर जा रहे थे. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उधर घटना की सूचनरा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *