बीएसपी की आधी इकाइयां ही रहेंगी चालू, 50 फीसदी मैन पावर कम करने की कवायद

भिलाई नगर
कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है कि रिहीटिंग से संबंधित आधी इकाइयां ही चालू रहेंगी। जिसके कारण मैन पावर की संख्या 16 हजार से 50 फीसदी घटकर केवल सात से आठ हजार ही रह जाएगी। जिसके कारण कोरोनावायरस के संक्रमण की संभावनाएं भी बहुत कम रह जाएंगी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिर्बन दास ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अधिकांश कर्मचारियों को घर पर रहने सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए  तकनीकी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इकाइयों को ही चालू रखने का निर्णय लिया गया है।इस निर्णय के कारण संयंत्र के भीतर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या आधी से भी कम रह जाएगी उन्होंने बताया कि नियमित रूप से चालू रहने वाले यूनिट में ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 1एवं 8, यूनिवर्सल रेल मिल, एसएमएस-2 एसएमएस 3 कोक ओवन की अधिकांश इकाइयां चालू रहेगी। उन्होंने कहा कि यह यूनिटों को तकनीकी दृष्टिकोण से चालू रखना आवश्यक है। शेष इकाइयों में कोक ओवन की 2 यूनिट, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 6 एवं 7, मर्चेंट मिल, वायर राड मिल, प्लेट मिल एसएमएस1 बीबीएम मिल को ही लो ब्लास्ट पर रखा जाएगा। इस बड़े महत्वपूर्ण निर्णय के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अग्रणी भूमिका निभाएगा एवं अपने कर्मचारियों को भी इस संक्रामक रोग के प्रभाव से दूर रख पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *