बिहार सरकार का ऑफर, घूसखोर पकड़वाएं और ₹50 हजार इनाम पाएं

पटना

बिहार सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखी पहल की है. अब भ्रष्टाचारी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार इनाम देगी. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

प्रस्ताव के मुताबिक, जो भी व्यक्ति किसी भ्रष्टाचारी को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे बिहार सरकार ₹1000 से लेकर ₹50000 तक इनाम देगी. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जो व्यक्ति घूसखोर को पकड़वाने में मदद करेगा उसके बारे में जानकारी गोपनीय रखेगी जाएगी.

बिहार कैबिनेट के फैसले के बाद ऐसा लगता है कि मानों बिहार में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने को लेकर राज्य सरकार कामयाब होती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अब आम जनता की मदद की दरकार उसे पड़ी है. घूसखोर को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्तियों को इनाम देने के लिए राज्य सरकार ने एक पुरस्कार कोष का भी गठन कर दिया है, जिसके फंड से इनाम की राशि दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *