बिहार कैबिनेट का फैसला- अब सरकारी कर्मियों को मिलेगा विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ

 
पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 24 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि अब सरकारी कर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा।

यह अहम फैसले इस प्रकार हैं-

2004 के बाद सरकारी सेवा में आने वालों के लिए विशेष पारिवारिक पेंशन लागू की जाएगी।
आतंकवाद, उग्रवाद, हिंसक घटनाओं और चुनावी कार्य में मृत्यु होने पर सरकारी सेवक के परिवार को लाभ मिलेगा। इसके तहत 10 लाख रुपए नकद देने का भी प्रावधान रखा गया है।
खगड़िया इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 8.52 एकड़ जमीन और शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 9.94 एकड़ जमीन स्‍वीकृत की गई।
नमामि गंगे योजना के लिए 48 करोड़ रुपए को स्‍वीकृति दी गई।
पेंशन संबंधी शिकायत दूर करने के लिए नई नियमावली बनाई गई।
बिहार में चुनावी कार्य के दौरान हिंसा में घायल या बीमार का सरकारी खर्च पर इलाज करवाया जाएगा।
सरकार ने विधायकों व विधान पार्षदों को भी साल में एक बार स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी है।
बैठक में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए 10 प्रिंसिपल के पद सृजित किए गए।
बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए 5295 करोड़ रुपए स्‍वीकृत किए गए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *