बिल्डर ने नहीं चुकाया लोन, बैंक ने गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के 200 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस थमाया

 नोएडा 
बिल्डर के समय पर बैंक को लोन नहीं चुकाने के कारण 200 से अधिक परिवारों के सामने बेघर होने का संकट आ गया है। 2015 से नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे परिवारों को बैंक से घर खाली करने का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद से सभी परिवार हैरान हैं। समय पर लोन नहीं चुकाने के कारण इन परिवारों को 20 अगस्त तक घर खाली करने के लिए बैंक ने नोटिस भेजा है। 

200 परिवारों के सामने बेघर होने का खतरा 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेक्टर 75 के गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के 200 परिवारों को 5 अगस्त को नोटिस जारी किया है। बैंक की तरफ से भेजे गए दस्तावेज के अनुसार, डिवेलपर गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड ने बैंक से 78.45 करोड़ रुपये का लोन 31 दिसंबर 2015 को लिया था और अभी तक लोन का कोई हिस्सा बैंक को नहीं चुकाया है। बैंक की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि बैंक के पास अब यह अधिकार है कि प्रॉपर्टी को जब्त कर कर्ज वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करे। 

नोटिस मिलने के बाद से घर खरीदार परेशान 
200 घर खरीदार नोटिस मिलने के बाद सकते में हैं और उनका कहना है कि बिल्डर ने प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी रखी थी इसके बारे में जानकारी नहीं थी। फ्लैट मालिकों ने कहा कि हमने कभी ऐसे किसी नोटिस की उम्मीद नहीं की थी। हम फिलहाल कानूनी समाधान के उपायों पर विचार कर रहे हैं। 

फ्लैट मालिकों ने कहा, घर मिलने से पहले बिल्डर को चुकाई पूरी रकम 
वेलफेयर असोसिएशन ऑफ गार्डेनिया गेटवे के प्रेजिडेंट बी एस लवानिया ने कहा, 'घर मिलने से पहले हमने पूरा पैसा बिल्डर को चुका दिया था। बिल्डर की गलती का खामियाजा फ्लैट खरीदार क्यों भुगतें? हमें पता नहीं है कि अब फ्लैट मालिकों को कौन सी और समस्या का सामना करना है।' 

कंपनी का दावा, बैंक से चल रही है बातचीत 
गार्डेनिया गेडवे के अडिशनल डायरेक्टर सुरेंदर देबाल ने कहा कि कंपनी बैंक के साथ लोन को लेकर चर्चा कर रही है। हम जल्द ही किसी समाधान तक पहुंच जाएंगे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *