बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

रायपुर
बारिश की संभावना जैसे की जताई गई थी। राजधानी ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सों में हुई है। लेकिन सभी जगहों पर नहीं है, टाटीबंध से लेकर रामनगर के इलाके में सुबह 10 बजे के करीब जमकर बारिश हुई तो उससे आगे के हिस्से में बूंदाबांदी भी नहीं हुई। असर जरूर दिखा जब एकाएक ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम नरम हो गया। वैसे कल शाम से ही मौैसम में तब्दीली देखी जा रही थी। आसमान पर अभी बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार  कल की अपेक्षा आज तापमान में गिरावट आई। दुर्ग, राजनांदगांव, अम्बिकापुर, पेंड्रा और रायपुर में बूंदाबांदी हुई। दरअसल बिहार में बने सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। आगे 24 घंटे तक बादल छाया रहेगा. बदली छटनें के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य के मुताबिक उत्तरी बिहार में एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों बादल छाए हुए हैं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो रही है। दो दिनों के बाद तापमान में गिरावट आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *