बाबर आजम को अभी लंबा रास्ता तय करना है, कोहली से तुलना जल्दबाजी: यूनुस खान 

कराची 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान का मानना है कि विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना कम से कम पांच साल बाद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान ने ‘हर तरह की परिस्थितियों’ में खुद को साबित किया है जबकि पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान को ऐसा करना है। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज यूनुस ने कहा, ‘विराट कोहली अभी बाबर से कहीं अधिक अनुभवी हैं। उनके पास शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का कम से कम पांच साल का अधिक अनुभव है और वह अपने करियर के शीर्ष पर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विराट को बाबर से कहीं अधिक अनुभव मिला है और उसने हर तरह के हालात का सामना किया है और खुद को साबित भी किया है। कोई भी आसानी से 70 अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना सकता और यह उसके स्तर और क्षमता का सबूत है। उसने प्रत्येक हालात और सभी विरोधी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं।’ 

यूनुस ने कहा कि बाबर को अब भी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा, ‘बाबर लगभग पांच साल से ही शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं। सभी तीनों फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत काफी प्रभावशाली है और वह लगातार बेहतर हो रहा है।’ 42 वर्षीय यूनुस ने कहा, ‘आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखो और आप भी कहेंगे कि उनमें वह सभी गुण हैं जो कोहली में अपने करियर की शुरुआत में थे।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक के अलावा 31 साल के कोहली का औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक है। भारतीय कप्तान ने 20 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं जबकि 25 साल के बाबर के नाम तीनों फॉर्मेट में 6680 रन दर्ज हैं। बाबर ने हालांकि कोहली की तुलना में काफी कम मैच खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *