बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी 9 हजार के करीब

मुंबई

कोरोना के कहर की वजह से देश की इकोनॉमी पस्त नजर आ रही है. इकोनॉमी को बूस्टर डोज के लिए सरकार की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिल क्लास को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक की बढ़त के साथ 31 हजार के स्तर को पार कर लिया. वहीं निफ्टी की बात करें तो करीब 350 अंक की तेजी के साथ 9 हजार अंक के स्तर पर आ गया.

सेंसेक्स में 4000 अंक की रिकॉर्ड बढ़त

बीते 3 कारोबारी दिन में बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई है. सोमवार को अब तक की सबसे बड़ी गिरावट में से एक के बाद पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में 3,965.53 अंक यानी 15.26 प्रतिशत का सुधार हुआ है. इसी तरह निफ्टी में भी 1,031.20 अंक यानी 13.55 प्रतिशत की तेजी आई है.

बता दें कि गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,410.99 अंक यानी 4.94 प्रतिशत मजबूत होकर 29,946.77 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 प्रतिशत उछलकर 8,641.45 अंक पर बंद हुआ.

निवेशकों को 11 लाख करोड़ का मुनाफा

बाजार में बीते तीन दिन की तेजी की वजह से निवेशकों की सम्पत्ति का बाजार मूल्य 11,12,088.78 करोड रुपये बढ़ गया है. गुरुवार को बीएसई इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य उनके शेयरों मूल्य के हिसाब से 11,12,088.78 करोड़ रुपये बढ़ कर 1,12,99,025.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

दुनियाभर में राहत पैकेज से बढ़ी उम्मीदें

दरअसल, कोरोना वायरस की मार से निपटने के लिए दुनियाभर में बड़े आर्थिक पैकेज के ​ऐलान किए जा रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से किए गए ऐलान का फायदा गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, महिला वर्ग के अलावा दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग वर्ग को मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *