बाइक पर हेलमेट पहनने के साथ सीट बेल्ट भी लगाएं! कट जाएगा चालान

 कानपुर 
 ट्रैफिक से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। नवाबगंज निवासी नगर निगम कर्मचारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को उनके मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आया। वह बिहार यातायात पुलिस की ओर से सीट बेल्ट न लगाने पर किया गया था। मैसेज देखकर वह दंग रह गए और मोहल्ले से लेकर नगर निगम में चालान चर्चा का विषय बन गया। प्रदीप ने शनिवार को चालान की कॉपी के साथ इसकी शिकायत एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार से दर्ज कराई। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इससे एक बात तो साफ है कि प्रदीप की बाइक की नंबर पर बिहार के पटना में कोई कार दौड़ रही है। यातायता नियमों का उल्लंघन न करने पर उसका चालान काट कर भेजा गया। चालान गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर और पते पर पहुंच गया। चालान के बाद से प्रदीप सहमे हुए हैं कि उनकी बाइक का नंबर डालकर कोई चोरी की कार दौड़ा रहा है। अगर इससे कोई अपराध हुआ तो वह भी जांच के दायरे में आएंगे। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि पटना पुलिस से संपर्क कर के मामले की जानकारी दी जाएगी।

बाइक सवारों को पकड़ने में सिपाही घायल
बारादेवी चौराहे पर शनिवार को जूही थाना पुलिस चेकिंग लगाए थी। नौबस्ता की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देख गरुड़ वाहिनी के सिपाही अतुल यादव ने रुक ने का इशारा किया। बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा कि दवईनगर की ओर गाड़ी मोड़ दी। संदिग्ध होने की आशंका में सिपाही अतुल ने उनका पीछा किया। कोपरगंज चौराहे पर ओवरटेक कर पकड़ लिया। बाइक पर सवार दो युवक तो भाग निकले, लेकिन बाबूपुर वा निवासी नबील सिद्दीकी हत्थे चढ़ गया। बाएं हाथ और पैर में काफी चोट लगने के बाद भी सिपाही ने आरोपित को नहीं छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *