बस अड्डे पर कोरोना से बचाव के लिए 10 तरह के बदलाव 

 लखनऊ 
अनलॉक में एक जून से बस संचालन होने के बाद बस अड्डों पर दस तरह के बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव पर निगरानी रखने के लिए सभी अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बरती गई सावधानियों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो सके। 

परिवहन निगम के एमडी के आदेश पर प्रधान प्रबंधक पी एंड आईडी राजीव चौहान ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि अपने अपने बस अड्डे पर बसें सेनेटाइज करने से लेकर यात्रियों के सुरक्षा के लिए किए गए उपाय की फोटो खींचकर कोलाज बनाकर दिन और तारीख के साथ भेजे। जिससे बस अड्डे से लेकर यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा में कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके।

इन-इन बदलाव की फोटो खींचनी होंगी

 बस डिपो पर बसें सेनेटाइज करते हुए
कार्यालय में कर्मियों के प्रवेश करते हुए 
कर्मचारियों के थर्मल स्कैनिंग कराते हुए 
कार्यालय को सेनेटाइज करते हुए 
बसों की सफाई-धुलाई कराते समय 
यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराते समय
यात्री हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन की फोटो
पैडल टाइप से सेनेटाइजर करते हुए यात्री
चालक व परिचालक मास्क पहनें हुए 
बस में बैठे हुए यात्रियों की संख्या 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *