बर्तन, तालियां बजाकर ‘कोरोना वीरो’ का हुआ सम्मान, PM मोदी ने जताया आभार

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने रविवार शाम पांच बजे बर्तन और तालियां बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों का सम्मान किया। इसके साथ ही लोगों ने जनता कर्फ्यू के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर किया। बर्तन, शंख, ताली आदि के आवाज से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया। इसके जरिए भारत ने संदेश दे दिया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के अलग-अलग हिस्सों में के कुछ दृष्य हम आपके लिए लाए हैं, देखकर उस माहौल को दोबारा जी सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस समर्थन के लिए देशवासियों का आभार जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfe' 

अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew' 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ताली बजाकर किया समर्थन 

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ अमरावती में बजाई ताली। 
  • रक्षाममंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ बजाई ताली और घंटी। 
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ यूं किया कोरोना वीरो का सम्मान।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *