बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 37,550 के पार

मुंबई

विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) और घरेलू निवेशकों के भरोसे के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर सुधार दिखने लगा है. शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 37,473 अंकों पर और निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 11,278 अंकों पर खुला. कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्‍स में 170 अंक तक की बढ़त आ गई और यह 37,550 के पार कर गया.  

किन शेयरों का क्‍या हाल

शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस में 3 फीसदी की तेजी आई. वहीं हीरो मोटोकॉर्प और यस बैंक के शेयर 2.75 फीसदी के करीब बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और मारुति के अलावा एचडीएफसी और बजाज ऑटो के शेयर में भी 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. अगर लाल निशान पर रहने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्‍टील, इन्‍फोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर 1 फीसदी से अधिक नुकसान के साथ कारोबार करते देखे गए.

 गुरुवार को बाजार का हाल

इससे पहले सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन कारोबार में तेजी का रुझान देखने को मिला. सेंसेक्स 278.60 अंकों यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 37,393.48 पर और निफ्टी 100 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 11,157.10 पर बंद हुआ. गुरुवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 37,518.94 रहा। वहीं, कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,052.30 रहा. इसी तरह निफ्टी भी तेजी के साथ दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,281.55 रहा जबकि इसका निचला स्तर 11,143.35 रहा.

वहीं रुपये की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 70.26 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 70.03 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. रुपया तीन दिन में कुल 48 पैसे बढ़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *